देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को एक बस हादसा हुआ है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 19 लोग गंभीर घायल है। जबकि अन्य को हल्की चोटें आई है। बताया जा रहा है कि बस में 42 लोग सवार थे।
घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत
जानकारी के अनुसार मसूरी से देहरादून लौट रही उत्तराखंड रोडवेज की बस अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह बस जैसे ही मसूरी रोड के आईटीबीपी के गेट के सामने पहुंची तो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू किया गया। आपदा कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गई कि मसूरी मार्ग पर आइटीबीपी गेट के पास एक रोडवेज बस अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से पलटकर करीब 70 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
मुख्य मार्ग से पलटकर 70 मीटर नीचे खाई में गिरी बस
इस घटना की जानकारी मिलते ही पोस्ट सहस्त्रधारा व वाहिनी मुख्यालय से एसडीआरएफ रेस्क्यू टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसएचओ मसूरी द्वारा बताया गया कि उक्त रोडवेज बस में करीब 42 लोग सवार थे, जो मसूरी से देहरादून की ओर आ रहे थे। अचानक ब्रेक फेल होने पर अनियंत्रित होने से गहरी खाई में पलट गई। बस में सवार लोगों में से 19 लोग घायल हुए है जिन्हें आईटीबीपी, स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ टीम की मदद से खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। अन्य लोग सकुशल व सुरक्षित है। एसडीआरएफ द्वारा घटनास्थल पर बस के आसपास किसी अन्य घायल के होने के दृष्टिगत गहन सर्च करते हुए प्राप्त आवश्यक समान को जिला पुलिस को सौंपा गया।