इन माध्यमों के जरिए कर सकते हैं यात्री पंजीकरण
देहरादून। चारधाम यात्रा के लिए यात्री रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि 21 फरवरी से हुई प्रक्रिया को लेकर अभी तक कई पंजीकरण हो गए हैं किंतु यदि आपको भी चारधाम यात्रा पर आना है तो आप सबसे पहले पंजीकरण कराएं, अन्यथा बिना पंजीकरण परेशानी पैदा हो सकती है। अभी श्री केदारनाथ धाम और श्री बदरीनाथ धाम के लिए ही पंजीकरण हो रहे हैं।
चारधाम यात्रा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए चार विकल्प हैं।
रजिस्ट्रेशन के चार विकल्प :
🔸 वेबसाइट registrationandtourist care.uk.gov.in
🔸 व्हाट्सएप नम्बर 8394833833
🔸 टोल फ्री नम्बर 01351364
🔸 मोबाइल एप touristcare uttrakhand