उत्तराखंड

चारधाम यात्रा बुकिंग के पिछले रिकार्ड टूटे

चारधाम यात्रा बुकिंग

केदारनाथ के लिए 184057 तो बद्रीनाथ के लिए 151955 यात्रियों का पंजीकरण

देहरादून। आगामी उत्तराखंड में होने वाली चारधाम यात्रा को लेकर इस बार भी बड़ी संख्या में तीर्थयात्री आ सकते हैं। चारधाम यात्रा बुकिंग के पिछले रिकार्ड टूट गए हैं। अभी तक जीएमवीएन को 5 करोड़ की बुकिंग मिली है। जबकि 5 लाख यात्रियों ने कराया पंजीकरण कराया है।

इस बार यात्री संख्या में पिछला रिकार्ड हो सकता है ध्वस्त

उत्तराखंड में इस साल भी चारधाम यात्रा में बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में रिकार्ड यात्री आ सकते हैं। यात्रा शुरू होने को भले ही एक महीने सभी अधिक का समय बचा है किंतु बुकिंग को लेकर यात्रियों में खासा उत्सा है। अकेले जीएमवीएन को एडवांस बुकिंग का आंकडा 5 करोड़ के पार चला गया है। जबकि निजी होटल, रेस्टोरेंट, रिसोर्ट आदि की बुकिंग का अभी तक कोई आंकलन नहीं आया है। इसी तरह चारधाम के लिए अभी तक 4 लाख 22 हजार 861 यात्रियों ने पंजीकरण करा दिया है।

पर्यटन मंत्री ने सभी विभागों को अलर्ट करते हुए तैयार रहने को कहा

उत्तराखंड सरकार के पर्यटन एवं धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदेश के सभी विभागों को अलर्ट करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा तैयारी में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। पंजीकरण की लगातार बढ़ती संख्या और गढ़वाल मंडल विकास निगम गेस्ट हाउसों की बुकिंग का हर रोज बढ़ता आंकडा इस बात का प्रमाण है कि इस बार चारधाम यात्रा पिछले सभी रिकॉर्ड भी ध्वस्त करेगी। उन्होने कहा कि 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही है चारधाम यात्रा को लेकर केदारनाथ-184057, बद्रीनाथ-151955, यमनोत्री-43132 और गंगोत्री धाम के लिए 43717 यात्री अभी तक अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। जबकि जीएमवीएन के गेस्ट हॉउसों के लिए 16 फरवरी 2023 से अभी तक कुल 50749105 करोड़ रुपये की बुकिंग की जा चुकी है।
——————

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button