10 युवाओं ने लिया नशा छोड़ने का संकल्प
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा मेरा भारत स्वास्थ्य भारत, मेरा उत्तराखंड व्यसन मुक्त उत्तराखंड अभियान चलाया गया। इसमें विशेषरूप से नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मोबाइल वैन के माध्यम से जन जन को नशे के प्रति सजग किया जा रहा है।
रैली निकालकर मोबाइल वैन से किया रुद्रप्रयाग में लोगों को जागरूक
श्रीनगर गढ़वाल से मोबाइल वैन द्वारा भ्राता मेहर चंद भाई नेशनल कोऑर्डिनेटर स्पोर्ट्स विंग ब्रह्माकुमारीज और राजयोगिनी बीके नीलम बहन जोनल इंचार्ज गढ़वाल क्षेत्र ने अभियान की शुरूआत की। संस्था द्वारा उत्तरकाशी, मेंड़खाल, चिन्यालीसौंड़, जोशीमठ, गोपेश्वर, कर्णप्रयाग में करीब 300 कार्यक्रम करते हुए रविवार को गढ़वाल क्षेत्र के रुद्रप्रयाग में जनता को नशे के प्रति जागरूक किया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, रुद्रप्रयाग गढ़वाल के स्थानीय सेवा केंद्र में छात्र-छात्राओं के साथ ही महिला, बुर्जुग एवं स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया। अतिथितियों द्वारा जनहित में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में नशा मुक्ति की विस्तृत जानकारी मोबाइल वैन प्रोजेक्टर शो के माध्यम से करीब 200 भाई-बहनों, बच्चों और अतिथितियों की उपस्थिति में दी गई।
इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी (आप्रेशन) रुद्रप्रयाग सुश्री हर्षवर्धिनी सुमन और कोटेश्वर महांत शिवानन्द गिरी महाराज अतिथि के रूप में मौजूद थे। कोटेश्वर मंहत के हाथों हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया गया। इस मौके पर बीके राजीव (नशा मुक्ति विशेषज्ञ, ओडिशा) ने जानकारी देते हुए बताया कि नशा एक मानसिक कमजोरी है, जिसे सहज रीति से स्वयं की आंतरिक शक्तियों की अनुभूति से ठीक किया जा सकता है। मैडिटेशन द्वारा न केवल हम व्यसन से बच सकते है बल्कि समाज के रचनात्मक कार्यों में अहम भूमिका भी अदा कर सकते हैं। सभी ने इससे होने वाली सामाजिक तकलीफों को गहराई से समझा। साथ ही नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में शामिल हुए सभी अतिथियों ने सम्पूर्ण उत्तराखंड को देव भूमि बनाने के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, रुद्रप्रयाग-गढ़वाल के इस पहल का स्वागत किया और इसके एक अतुलनीय शुरूआत अताया। साथ ही भरोसा दिलाया कि इस कार्यक्रम को पूरा सहयोग दिया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में राजयोगिनी बीके ज्योति बहिन ने सभी लोगों को आत्म सम्मान का प्रशिक्षण देने के साथ-साथ कमेंट्री द्वारा मैडिटेशन का अभ्यास करवाया और इन बुराईयों से दूर रहने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही मुख्य बाजार स्थित हनुमान चौक में मोबाइल वैन द्वारा वीडियो शोस दिखाकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम के बाद स्वेच्छा से 10 भाइयों ने व्यसन छोड़ने का संकल्प लिया जिसके बाद उन्हें निशुल्क होम्योपैथिक दवाइयां भी दी गई। मोबाइल वैन की सेवा में भारत से आए हुए भ्राता मेहर चंद भाई, नेशनल कोऑर्डिनेटर, स्पोर्ट्स विंग, राजयोगिनी बीके नीलम बहन, (जोनल इंचार्ज-गढ़वाल क्षेत्र), बीके ज्योति बहिन, बीके जगमोहन, बीके नितीश, बीके विनय, बीके राजेश एवं बीके सरोज शामिल थे।
—-