पुलिस ने किया अपहरण जैसे मामले से इनकार
रुद्रप्रयाग। ऊखीमठ ब्लॉक के एक गांव से बिना बताए घर से लापता हुई नाबालिग को पुलिस ने सकुशल खोज निकाला है। साथ ही सोशल मीडिया पर हो रही अपहरण जैसी घटना की अफवाह पर भी विराम लग गया। बीते 11 जुलाई की सांय करीब 7 बजे से के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खबर प्रसारित हो रही थी कि, जनपद रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की का अपहरण हो गया है।
पहाड़ी परिवेश मे इस प्रकार की घटना का वास्तव मे घटित होना एक आश्चर्यजनक बात जरूर थी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर जनपद पुलिस को अलर्ट मोड मे रखकर युवती के मोबाइल नम्बर को सर्विलांस पर लगवाया गया।
अच्छी बात यह रही कि यह मोबाइल नम्बर ऊखीमठ क्षेत्र में ही चलना पाया गया।
इससे इतना स्पष्ट हो गया था कि जो भी इस मोबाइल नम्बर से सम्बन्धित व्यक्ति है, जनपद रुद्रप्रयाग से बाहर नही गया है। इस नम्बर के बन्द रहने या फिर चलने की दशा मे यह पूर्ण रूप से पुष्ट हो गया था कि नम्बर तो रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत ही चल रहा है। फिर भी इस घटना मे कहीं किसी प्रकार की वास्तविकता या अन्य किसी और की संलिप्तता तो नहीं है, जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से थाना ऊखीमठ पर अपहरण सम्बन्धी अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही अमल मे लायी गयी। अब इस मोबाइल नम्बर धारक से सम्बन्धित युवती अपने गृह क्षेत्र ही सकुशल बरामद हो चुकी है। लड़की के साथ कहीं से भी कोई अपहरण जैसी घटना घटित नहीं हुई है। इसके द्वारा ऐसा क्यों और किन परिस्थितियों मे किया गया इस सम्बन्ध मे इससे व इनके परिजनो से पूछताछ की जा रही है, पुलिस के स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने जनपद की जनता का आभार भी प्रकट किया है, जिनके द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे इस घटनाक्रम पर रुद्रप्रयाग पुलिस की प्रतिक्रिया का स्वागत करते हुए रुद्रप्रयाग पुलिस पर भरोसा जताया गया।