रुद्रप्रयाग। जनपद के एक गांव में हुई युवती से दुष्कर्म की घटना में पुलिस ने अब तक दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं जबकि एक अन्य की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक ने विवेचना कर रही टीम को मामले में गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए हैं।
तीसरे अभियुक्त की तलाश में जुटी है पुलिस टीम
सोमवार को पुलिस ने मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि एक को बीती सांय गिरफ्तार किया गया। राजस्व पुलिस से केस ट्रांसफर होने के बाद रेगुलर पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा अशोक भदाणे ने मामले की विवेचना के आदेश कोतवाली रुद्रप्रयाग में नियुक्त महिला उपनिरीक्षक से किए जाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद विवेचक द्वारा विवेचना ग्रहण कर पूर्व विवेचक द्वारा की गई कार्रवाई को पुनरावलोकन करने के साथ ही तथ्यों के आधार पर जांच शुरू की।
एसपी के निर्देशों पर जांच टीम ने की त्वरित कार्रवाई
पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग के प्रभावी पर्यवेक्षण में इस अभियोग के सफल निस्तारण के लिए कोतवाली रुद्रप्रयाग के स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा अभियोग से संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई। पुलिस ने बीती रात को नामजद अभियुक्त भगवान सिंह पुत्र निवासी ग्राम धारकुड़ी को गिरफ्तार किया जबकि सोमवार को नामजद दूसरे अभियुक्त रोशन सिंह निवासी ग्राम धारकुड़ी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक अन्य की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक अधीक्षक विशाखा अशोक ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तीसरे की तलाश जारी है।