उत्तराखंड

गोलीकांड के आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

पुलिस को मिली कामयाबी

रुद्रप्रयाग। नगर मुख्यालय के अमसारी क्षेत्र में अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या के बाद फरार हुए युवक को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को कोतवाली पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। आरोपी पर दिल्ली में भी 307 में मुकदमा पंजीकृत है। इधर, पुलिस को कम समय में बड़ी कामयाबी मिली है।

हत्यारोपी पर थाना शालीमारबाग दिल्ली में भी है 307 में मुकदमा पंजीकृत

पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे के निर्देशों पर आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने बीती 31 अगस्त को रुद्रप्रयाग नगर के अमसारी गांव में दिन दहाड़े राजीव त्यागी उर्फ गांधी त्यागी पुत्र सर्वेश कुमार निवासी ग्राम हैदरपुर थाना शालीमारबाग दिल्ली अपनी पत्नी को गोली मारकर फरार हो गया था। पहाड़ की शान्त वादियों में इस तरह की घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया और उसी दिन से सघन दबिश अभियान शुरू कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि घटना के दिन ही पुलिस स्तर से मृतका राधिका की मां रानी पत्नी स्व0 राजेश हाल कर्मचारी तहसील बसुकेदार जिला रुद्रप्रयाग की तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रप्रयाग में धारा 103(1) बीएनएस बनाम राजीव त्यागी (हत्या) का अभियोग पंजीकृत किया गया साथ ही विवेचना शुरू कर दी गई। विवेचना के दौरान पुलिस के स्तर से घटनास्थल पर फोरेंसिक टीमों की सहायता से साक्ष्य जुटाने की कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग के पर्यवेक्षण में अभियोग के अनावरण के लिए टीम गठित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने के लिए संभावित स्थानों के लिए रवाना किया। इस बीच जनपद में नये पुलिस अधीक्षक के आगमन के बाद एक गोष्ठी में उनके द्वारा इस तरह के जघन्य अपराध को लेकर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए त्वरित एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।

दिल्ली पुलिस के सहयोग से रुद्रप्रयाग पुलिस को मिली कामयाबी

मामले की विवेचना के दौरान जनपद पुलिस को जानकारी मिली कि अभियुक्त के खिलाफ थाना शालीमारबाग दिल्ली में धारा 307 भादवि, 25/27 आर्म्स एक्ट में मामला पंजीकृत है जबकि न्यायालय दिल्ली से भी आरोपी को गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टॉफ नॉर्थ वेस्ट टीम द्वारा आरेापी को गिरफ्तार कर दिल्ली न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जबकि जनपद पुलिस के विवेचक उप निरीक्षक मुकेश डिमरी द्वारा संबंधित न्यायालय में ट्रांजिट रिमांड के लिए आवेदन किया गया। दिल्ली न्यायालय द्वारा आवेदन स्वीकार करते हुए अभियुक्त को जनपद पुलिस टीम द्वारा दिल्ली से रुद्रप्रयाग लाकर जरूरी पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा पुलिस के सम्मुख अपना अपराध स्वीकार किया गया है। आरोपी द्वारा हत्याकांड में प्रयुक्त असलाह आदि को लेकर भी विवेचना की जा रही है। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपनी पत्नी के साथ आपसी पारिवारिक विवाद का होना बताया गया है। जनपद पुलिस स्तर से मामले में आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि इस कामयाबी के लिए पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button