रुद्रप्रयाग। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने ऊखीमठ में आयोजित जन संवाद एवं तहसील दिवस में शामिल होते हुए जन शिकायतें सुनी। इस दौरान सांसद ने अफसरों को निर्देश दिए कि लीग से हटकर काम कर जनता की समस्या का समाधान करें। इस मौके पर उन्होंने नगर पंचायत ऊखीमठ के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन करते हुए जनता को समर्पित किया। सांसद ने सोनप्रयाग घटना में मृत यात्रियों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
मंगलवार को आयोजित जन संवाद एवं तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने केदार घाटी की जनता से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनी। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं आम जनमानस द्वारा 96 शिकायतें दर्ज कराई गई जिसमें से 34 को मौके पर ही हल कर दिया गया। अन्य को संबंधित विभागों को निस्तारण के लिए भेजा गया। उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों को कहा कि तय समय सीमा में सभी समस्याएं हर हाल में हल की जाए। कहा कि पारंपरिक कार्यप्रणाली से जनता से जुड़े हर समस्या निस्तारित होना संभव नहीं है इसके लिए अधिक परिश्रम करते हुए लीग से हटकर काम करने की जरूरत है। अंतिम व्यक्ति तक विकास परक योजनाएं पहुंचाने के लिए स्वयं प्रयास करने होंगे।
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने जन संवाद एवं तहसील दिवस में सुनी जन समस्याएं
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान उषाड़ा ने ग्राम सभा में बने खेल मैदान के सांसद निधि से विस्तारीकरण करने, ग्राम सभा के ताला तोक में भूधासव से लोगों को हो रहे खतरे से निजात दिलाने की मांग की। ग्राम प्रधान रांसी ने गांव के इंटर कॉलेज में शिक्षक की कमी पूरा करने, सदस्य जिला पंचायत गणेश तिवारी ने बीते महीने अतिवृष्टि के चलते हुए जानमाल के नुकसान, घोड़े खच्चरों की मौत व अन्य नुकसान के लिए उचित मुआवजा देने, प्रधान दौड़ा ने ताला मोटर मार्ग पर 16 वर्षों से डामरीकरण न होने पर जल्द डामरीकरण करने की मांग की। इंटर कॉलेज दौड़ा में रिक्त पड़े चार शिक्षक पदों पर जल्द नियुक्ति, क्षेत्र पंचायत सदस्य कोटमा ने सिद्धपीठ कालीमठ में महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाने, कालीमठ सड़क को दुरुस्त करने, इंटर कॉलेज कोटमा में जल्दी रिक्त शिक्षक पदों पर नियुक्ति, केदारघाटी में आए व्यापारी एवं स्थानीय लोगों ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण व्यवस्था खत्म करने की मांग की। ग्राम प्रधान उनियाणा ने इंटर कॉलेज से एक साथ सात शिक्षकों का तबादला होने के चलते स्कूल में पढ़ाई बाधित होने की शिकायत करते हुए जल्दी शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की। सदस्य जिला पंचायत विनोद राणा ने कहा कि कालीमठ घाटी में दूरसंचार व्यवस्थाएं खराब हैं जिन्हें दुरुस्त करना बेहद जरूरी है। कहा कि कालीमठ वार्ड के कई गांव सड़क से नहीं जुड़े हैं जिनमें सड़क पहुंचना अति आवश्यक है। उन्होंने जाल चौमासी में खेल मैदान बनवाने की मांग भी की।
नगर पंचायत ऊखीमठ के नए भवन का उद्घाटन कर किया जनता को समर्पित
सरपंच वन पंचायत ऊखीमठ द्वारा क्षेत्र में पानी आपूर्ति की समस्या से अवगत करवाया गया। सारी निवासी गजपाल भट्ट ने बताया कि ताला सारी देवरियताल मोटर मार्ग 03 किलोमीटर स्वीकृत हुआ था जबकि एक किलोमीटर कार्य होने के बाद कई वर्षों से दो किलोमीटर सड़क निर्माण नहीं हो सका है। सांसद ने सभी समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिया। इसके बाद उन्होंने दिशा की बैठक ली। इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत अमरदेई शाह, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल, राज्यमंत्री चंडी प्रसाद भट्ट, ब्लॉक प्रमुख ऊखीमठ श्वेता पांडेय, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, निवर्तमान नपं अध्यक्ष ऊखीमठ विजय राणा, पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे, डीएफओ रुद्रप्रयाग कल्याणी, सीडीओ डॉ जीएस खाती, एसडीएम ऊखीमठ अनिल शुक्ला, एसडीएम रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव भट्ट, पूर्व सभासद पूजा देवी, सरला देवी, प्रकाश रावत, अनुसूया प्रसाद भट्ट, सरपंच पवन राणा, प्रकाश गुसांई, बबिता भट्ट सहित कई अधिकारी-कर्मचारी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं जनता मौजूद थी।
—–