उत्तराखंड

टोकन व्यवस्था पर होंगे तीर्थयात्रियों को बाबा केदार के दर्शन

बैठक

केदारनाथ धाम में यात्रियों को टोकन के लिए लगाए जाएंगे काउंटर

रुद्रप्रयाग। 25 अप्रैल से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा को देखते हुए जिलाधिकारी ने केदारनाथ के तीर्थपुरोहितों के साथ अहम बैठक ली। तीर्थपुरोहितों से यात्रा के सफल संचालन के लिए सहयोग मांगा। कहा कि यात्रा काल में तीर्थ पुरोहितों की अहम भूमिका रहती है।

यात्रा को लेकर डीएम ने ली तीर्थपुरोहितों के साथ बैठक

कलक्ट्रेट में तीर्थपुरोहितों की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि केदारनाथ धाम यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए तीर्थ पुरोहितों का अहम रोल है। इसके लिए उन्होंने यात्रा की सफलता के लिए जिला प्रशासन की ओर से जो भी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं की जा रही हैं उसमें सभी से सहयोग की अपेक्षा की है ताकि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी एवं असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा की सफलता के लिए इस बार शासन द्वारा दर्शन करने वाले यात्रियों का पंजीकरण करना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में आने वाले तीर्थ यात्रियों को टोकन व्यवस्था के आधार पर दर्शन कराए जाएंगे। टोकन प्राप्त करने के लिए काउंटर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में विशिष्ट राज्य अतिथियों एवं गणमान्यों के लिए दर्शन कराने के लिए प्रोटोकॉल अधिकारी एवं मंदिर समिति की ओर से नोडल अधिकारी नामित होंगे, जिनके माध्यम से उन्हें दर्शन कराए जाएंगे। कहा कि तीर्थ पुरोहितों के विशिष्ट जनों के लिए दर्शन के लिए केदार सभा के लेटर पैड के अनुसार ही दर्शन की व्यवस्था की जाएगी।

अतिथियों एवं गणमान्य को दर्शन कराने के लिए प्रोटोकॉल और नोडल अधिकारी होंगे नामित

उन्होंने यह भी कहा कि यात्रा में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। यहां संचालित होने वाले होटल, ढाबों में सभी सामग्री के रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे। बैठक में स्वास्थ्य, खाद्य सामग्री ढुलान व्यवस्था, विद्युत, पेयजल अलाव जलाने की व्यवस्था, मंदिर प्रांगण में साफ-सफाई, शौचालय, बैरिकेटिंग, जूते-चप्पल के नियत स्थान एवं काउंटर लगाए जाने आदि व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने तीर्थ पुरोहितों को भरोसा दिलाया कि उनके द्वारा जो भी समस्याएं एवं सुझाव बताए गए हैं उन पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी। तीर्थपुरोहितों ने आपदा से प्रभावित तीर्थ पुरोहितों के लिए आवासीय उचित टैंट व्यवस्था के साथ ही केदार सभा के लिए आफिस निर्माण की मांग की। तीर्थ पुरोहितों द्वारा बताया गया कि केदारनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। ड्यूटी पर लगाए गए पुलिस कार्मिकों को उचित प्रशिक्षण देते हुए सभी के साथ मित्र पुलिस जैसा व्यवहार करने की अपेक्षा की गई। बैठक में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ योगेंद्र सिंह के साथ ही केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, पूर्व अध्यक्ष किशन बगवाड़ी, श्रीनिवास पोस्ती, महामंत्री राजेंद्र तिवारी, सदस्य संतोष त्रिवेदी, धीरेंद्र प्रसाद शुक्ला, विष्णुकांत कुर्मांचली, अंकित सेमवाल, पंकज शुक्ला, भारत भूषण आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button