रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग से लगे पुनाड़ गांव में चल रही पांडव लीला में बड़ी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं। हर दिन पांडव चौक दर्शकों से खचाखच भरा है। आयोजन को देखने के लिए उत्साहित धियाणी एवं प्रवासी भी बड़ी संख्या में पुनाड़ पहुंच गए हैं। इधर देव पश्वाओं से लोग हर दिन खुशहाली एवं सुख समृद्धि का अशीष ले रहे हैं।
आयोजन में शामिल होने पहुंची उत्साहित धियाणी और प्रवासी
पुनाड़ पांडव चौक में पांडव लीला के दौरान अब बड़ी संख्या में दर्शक नृत्य देखने पहुंच रहे हैं। आयोजन में पांच पांडवों के साथ ही द्रौपती, हनुमान और स्थानीय देवी देवताओं के पश्वा यहां पहुंचे दर्शकों को आशीष दे रहे हैं। हर दिन डेढ़ बजे से पांडव लीला शुरू हो रही जो सांय साढ़े चार बजे तक चल रही है। अंत में हनुमान द्वारा आकर्षक नृत्य और अपनी शक्ति को लेकर दृश्य दिखाए जा रहे हैं। उन्हें फल, प्रसाद आदि खाने के बाद पश्वाओं के प्रसाद वितरण के साथ हर दिन कार्यक्रम संपंन हो रहा है। प्रतिदिन ब्राह्मणों द्वारा पूजा अर्चना के साथ इस आयोजन का शुभारंभ रहा है। पांडव नृत्य एवं शिव समिति पुनाड़ के अध्यक्ष प्रकाश गोस्वामी एवं सचिव सुनील नौटियाल ने कहा कि अभी आयोजन को लेकर काफी दिन है। 22 दिसम्बर को गैंथा कौथीग आयोजित होगा। इसके बाद 23 को पांडव गंगा स्नान करेंगे जबकि 24 को हाथी कौथीग और 25 को पांडव लीला का विधिवत समापन किया जाएगा। आयोजन की सफलता के लिए समिति के जिम्मेदार लोग लगातार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद थे।