रुद्रप्रयाग।अजीम प्रेमजी फाउंडेशन रुद्रप्रयाग के तत्वावधान में एक बेहतर समाज निर्माण के उद्देश्य से युवा साथियों के साथ एक तीन दिवसीय आवासीय शिविर का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय शिविर 10 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित किया गया। इस शिविर में जनपद के दूर के क्षेत्रों समेत कुल 38 युवाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में युवा साथियों के साथ एक बेहतर समाज की कल्पना पर बात करते हुए आज के युवा की भूमिका को लेकर चर्चा की गयी। इस चर्चा में युवाओं के साथ संवाद में समाज के कुछ ऐसे व्यक्तित्वों को भी शामिल किया गया जिनके माध्यम से समाज को बेहतर बनाने के लिए प्रयास शामिल हैं। इनमें सामुदायिक रेडियो मंदाकिनी की आवाज से मानवेंद्र, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कालेज से मनोचिक्त्सक डॉ मोहित सैनी व नेशनल अवार्ड से सम्मानित सिनेमेटोग्राफर बिट्टू रावत व उनके साथ प्रसिद्ध डोकुमेंटरी पाताल ती की टीम के साथ युवाओं का संवाद कराया गया।
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन रुद्रप्रयाग ने किया युवा शिविर का आयोजन
इस कार्यक्रम में युवाओं के साथ स्वास्थ्य जागरूकता के साथ साथ समाज को बेहतर बनाने के लिए प्रयास शामिल थे। इस दौरान देहरादून जिले से यूथ क्लब आगाज व चमोली जिले के यूथ क्लब बी द चेंज के साथियों ने अपने- अपने जिलों में युवा साथियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की गयी। इस शिविर में युवा साथियों के साथ करियर चुनाव, जेंडर संवेदनशीलता, उत्तराखंड व रुद्रप्रयाग जिले के कुछ हस्तियों के जीवन पर चर्चा के साथ- साथ, गतिविधियों के माध्यम से संवाद किया गया। कार्यक्रम में युवा साथियों द्वारा लोक गीतों, नाटकों व खेल के माध्यम से सांस्कृतिक विविधता व इस हेतु किए जा रहे प्रयासों पर कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम में अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन के सभी साथियों के साथ-साथ युवा साथियों द्वारा कार्यक्रम के आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान किया गया।