श्रीनगर। विकासखंड खिर्सू के श्रीनगर, ग्वाड़ , रैतगांव, श्रीकोट आदि गांवों में गुलदार की गतिविधियों को देखते हुए प्रशासन ने दो दिवसीय रात्रि कर्फ्यू लगाया है। गुलदार के आतंक को देखते हुए उपजिलाधिकारी श्रीनगर नुपूर वर्मा और उप वन संरक्षक गढ़वाल वन प्रभाग की ओर से प्रस्तुत की गई आख्या के आधार पर तहसील श्रीनगर के विकास खण्ड खिर्सू के अन्तर्गत श्रीनगर नगर क्षेत्र, ग्राम श्रीकोट, ग्राम ढिकवालगांव, ग्राम सरणा, ग्राम बुघाणी, ग्राम जलेथा, ग्राम मटोली, ग्राम ग्वाड, ग्राम रैतपुर, ग्राम कोठगी, ग्राम खिर्सू में बाघ गुलदार द्वारा पुनः हमला किये जाने
की सम्भावना के दृष्टिगत 9 फरवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिये हैं।
एक दिवसीय अवकाश घोषित
सांय 6 बजे से प्रातः 6 बजे तक रात्रिकाल के समय ग्रामवासियों का आवागमन पूर्णरूप से प्रतिबन्धित रहेगा। इस संदर्भ में जिलाधिकारी पौड़ी डा. आशीष चौहान ने नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किये हैं।
साथ ही जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने गुलदार की चहलकदमी को देखते हुए खिर्सू ब्लॉक के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, समस्त निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों व आँगनबाड़ी केंद्रों में कल बुधवार 7 फरवरी को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।