उत्तराखंड

गुलदार को आदमखोर घोषित करें वन विभाग

दुखद

श्रीनगर। श्रीनगर में गुलदार ने दूसरी घटना को अंजाम देते हुए और एक नाबालिक को निवाला बना दिया है घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित करते हुए इसे मारने की मांग की है। इधर, घटना से संपूर्ण क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों में सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर गुस्सा है। स्थानी लोगों ने आज घटना को लेकर प्रदर्शन भी किया।

स्थानीय लोगों ने की गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने की मांग

बीती रात उत्तराखंड में श्रीनगर के ग्लास हाउस रोड पर गुलदार ने एक चार साल के बच्चे को अपना निवाला बना लिया। श्रीनगर निवासी सलामुद्दीन का छोटा बेटा अयान अंसारी (4) रविवार रात करीब नौ बजे घर के आंगन में खेल रहा था, तभी एक गुलदार वहां पहुंचा, और अयान पर झपट पड़ा। इस दौरान परिजन भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन इससे पहले परिजन कुछ समझ पाते गुलदार अयान को उठाकर ले गया। परिजन और अन्य लोग उसके पीछे दौड़े, लेकिन तब तक गुलदार गायब हो चुका था। घर से करीब 20 मीटर दूर अयान का खून से लथपथ शव मिला।
जबकि पौड़ी जिले के खिर्सू ब्लॉक के ग्वाड़ गांव में भी गुलदार ने एक 11 वर्षीय मासूम को अपना शिकार बनाया है। 11 साल का अंकित अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ घर के समीप आंगन में कंचे खेल रहा था, तभी एक कंचा खेलते- खेलते दूर गिर गया, जिसकी तलाश में अंकित आगे निकला, और तभी घात लगाकर बैठे गुलदार ने अंकित पर हमला कर दिया, और उसे बुरी तरह घायल कर दिया। आनन- फानन में अंकित को अस्पताल श्रीकोट ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो- रोकर हाल बुरा चल रहा है। इन दिनों घात लगाए बैठे गुलदार के हमलों से लोगों में दहशत है। हर कोई गुलदार के हमलों को लेकर ही भयभीत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button