रुद्रप्रयाग। मुख्यालय स्थित गुलाबराय मैदान में राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता पूज्य मोरारी बापू श्रीराम कथा करेंगे। 27 अप्रैल से 5 मई तक होने वाली कथा को लेकर इन दिनों तैयारियां जोरों पर है। गुलाबराय मैदान को समतल करते हुए बेहतर बनाया गया है जबकि टेंट और अन्य तैयारियां की जा रही है।
प्रख्यात कथा प्रवक्ता मोरारी बापू की यह 935वीं रामकथा होगी। बताते चलें कि इससे पहले मोरारी बापू आपदा के बाद केदारनाथ धाम में कथा कर चुके हैं। जबकि बीते वर्ष सम्पूर्ण भारत में बारह ज्योर्तिलिंगों में हुई कथा का श्रीगणेश भी ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ धाम से किया।
27 अप्रैल से 5 मई तक होने वाली श्रीराम कथा की तैयारियां जोरों पर
मोरारी बापू रुद्रप्रयाग के गुलाबराय मैदान में 27 अप्रैल से 5 मई तक श्रीराम कथा करेंगे। मोरारी बापू उत्तराखंड के दिव्य धामों में भक्तों को श्रीराम कथा श्रवण का अवसर प्रदान कर रहे हैं। चमोली जनपद के जिलासू में ही उन्होंने वर्ष 2024 में रुद्रप्रयाग में कथा करने की घोषणा कर दी थी। बदरीनाथ धाम से निकलने वाली अलकनंदा और केदारनाथ धाम से निकलने वाली मंदाकिनी के समीप मोरारी बापू कई बार राम कथा कर चुके हैं। पंचप्रयागों में होने वाली इस कथा को लेकर भक्तों में उत्साह का माहौल है। उप जिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल ने बताया कि मोरारी बापू गुलाबराय मैदान में 27 अप्रैल से 5 मई तक श्रीराम कथा करेंगे इसके लिए गुलाबराय मैदान को बेहतर बना दिया गया है। संबंधित लोगों द्वारा प्रशासन से सहयोग मांगा गया है।