रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग विधानसभा के विधायक भरत सिंह चौधरी एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान चोटिल हो गए। उन्हें शीघ्र उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी स्थिति अब सामान्य है। वह सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने विकासखंड जखोली के दूरस्थ क्षेत्र सिद्धसोड में गए हुए थे। इस दौरान टेंट में लगा साउंड बॉक्स विधायक के सिर पर गिर गया, जिससे वह बेहोश हो गए। तत्काल मौके पर उन्हें डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार दिया गया। सिर पर लगी चोट के चलते श्रीनगर रैफर किया गया, जहां उनका सिटी स्किन हुआ। रिपोर्ट सामान्य बताई जा रही है।
मंगलवार को सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर सिद्धसोड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने विधायक चौधरी पहुंचे हुए थे। कार्यक्रम लगभग समाप्त हो गया था, इस बीच वहां से गुजर रहे एक ट्रक से टेंट के रस्सी टूट गई, जिससे टेंट में लगे साउंड बॉक्स विधायक के सिर पर जा गिरा। जिससे विधायक चौधरी बेहोश हो गए। तत्काल मौके पर मौजूद चिकित्सकों में विधायक का उपचार किया। तब जाकर विधायक को होश आया। सर पर चोट होने के कारण डॉक्टरों ने श्रीनगर वेस चिकित्सालय के लिए रैफर किया। जहां उनका सीटी स्कीन किया गया। रिपोर्ट सामान्य आई है, डॉक्टरों ने जांच के बाद विधायक को छुट्टी दे दी।
विधायक चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान अचानक सॉउड बाक्स उनके सिर पर लग गया, जिससे उनकी आंखों के सामने अंधेरा छा गए। सर पर चोट लगने के कारण श्रीनगर बेस चिकित्सालय में सीटी स्कैन किया गया, रिपोर्ट सामान्य है।अब वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं।