देहरादून। अनेक राष्ट्रीय समाचार पत्रों में विदेश संवादाता रहे देश के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार हरीश चंदोला का रविवार की सुबह निधन हो गया। लंबे लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे चंदोला का 94वें साल में निधन हो गया। हरीश चंदोला टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स और इंडियन एक्सप्रेस में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। पत्रकार चंदोला ने विदेश संवाददाता के रूप में वर्ष 1960, 70, 80 के दशक में एक दर्जन से ज्यादा देशों में रहकर अंतरराष्ट्रीय युद्ध कवर किए। सेवानिवृत्त होकर वे जोशीमठ से दस किलोमीटर ऊपर अपने गांव में रहने लगे। पिछले कुछ सालों तक वे लगातार अखबारों में लिखते रहे। नगा शांति समझौता वार्ता में पत्रकार हरीश चंदोला ने विशेष भूमिका निभाई थी। उन्होंने वहां की स्थानीय युवती से विवाह भी किया। पत्रकार चंदोला ने नगा समझौते के अलावा अन्य विषयों पर पुस्तकें भी लिखी।
उन्होंने जोशीमठ के निकट अपने गांव में रहकर कई मुद्दों पर लिखा। नारायण दत्त तिवारी कार्यकाल के कोल्ड स्टोरेज घोटाले पर भी वे काफी मुखर रहे। पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। पत्रकार के निधन पर विभिन्न वर्गों से जुड़े लोगों के साथ ही पत्रकार संगठनों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने चंदोला के निधन को बड़ी क्षति बताया।