उत्तराखंड

विधायक भरत सिंह चौधरी ने ये किए बड़े काम। आप भी जानिए..

विकास कार्य

14 नवम्बर को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत करेंगे शिलान्यास

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिले के कोठगी में जल्द ही नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए 14 नवम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत के हाथों इस कॉलेज का शिलान्यास किया जाएगा। यहां नर्सिंग के सभी कोर्स संचालित होंगे। रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी के अथक प्रयासों से रुद्रप्रयाग में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की दिशा में कार्रवाई शुरू हो गई है। रुद्रप्रयाग से घोलतीर की ओर कोठगी में करीब 9 हेक्टेयर भूमि नर्सिंग कॉलेज के चयनित है। इस कॉलेज के निर्माण के लिए 18 करोड़ रुपये केंद्र सरकार से जारी किए गए हैं जबकि 2.50 करोड़ रुपया राज्य सरकार दे रही है। कुल मिलाकर 20.50 करोड़ रुपये से बनने वाले नर्सिंग कॉलेज में नर्सिंग से जुड़े सभी कोर्स संचालित किए जाएंगे। रुद्रप्रयाग विधानसभा को सात महीने के कार्यकाल में 200 करोड़ की योजनाओं को स्वीकृति मिली है। रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि रुद्रप्रयाग विधानसभा में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। जो समस्याएं वर्षो से हल नहीं हो पा रही थी, उन पर प्रभावी ढ़ग से कार्रवाई कर जनता की समस्या का समाधान किया है। रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि कहा कि नगरासू-छनिका के बीच जल्द ही मोटर पुल निर्माण के लिए प्रथम चरण की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। जिससे तल्लानागपुर क्षेत्र बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ जाएगा।

20 करोड़ की लागत से बनेगा विशाल नर्सिंग कॉलेज

विधायक ने अपने सात महीने के कार्यकाल की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से विधानसभा क्षेत्र में 200 लागत की कई योजनाएं संचालित हो रही है। जिसमें महत्वपूर्ण रूप से तल्ला नागपुर लिफ्ट पेयजल योजना फेज-2 लागत 40 करोड़, भरदार पेयजल योजना फेज-2 लागत 25 करोड़ एवं खेड़ाखाल-नवासू लिफ्ट पेयजल योजना लागत 20 करोड़ की लागत से बनने वाली योजना पर कार्य जारी है। स्यूणी-धारकोट मोटर 2.50 किमी की प्रथम चरण की स्वीकृति, डुंगरा-आरसूं मोटर मार्ग की 3 किमी द्वितीय चरण की स्वीकृति एवं जखोली विकास में सेमा-बिराणगांव 5 किमी मोटर मार्ग की द्वितीय चरण की स्वीकृति, बजीरा-स्याल्दूरी-रानाखर्क-बजीरा गांव तक मोटर मार्ग 3 किमी की प्रथम चरण की स्वीकृति, बन्दरतोली मावाण गांव मोटर मार्ग से भीमली होते हुए जैली तैला 5 किमी मोटर मार्ग रिंग रोड की प्रथम चरण की स्वीकृति प्रदान करवाई गई है।

स्वास्थ्य सेवाओं एवं सुविधाओं में आया बेहतर सुधार

विधायक ने कहा कि जिला चिकित्सालय में भी लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर की जा रही है। क्षेत्रीय जनता को बेहतर एवं समुचित इलाज मिले इसके लिए यहां कार्डियक यूनिट बनकर तैयार हो चुकी है। जो जल्द कार्य करना शुरू कर देगी। अस्पताल में डायलिसिस की 2 अतिरिक्त मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे कुल 5 मशीन कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि सीटी स्कैन मशीन भी जिला चिकित्सालय में लगाई जाएगी। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व जिला अस्पताल में अधिकतम पदों पर डॉक्टरों की नियुक्ति की जा चुकी है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सड़क, शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य की अच्छी सुविधाएं मिले, इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
——

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button