अध्यक्ष हटाने को लेकर 14 नाराज सदस्य डीएम से मिले
रुद्रप्रयाग। जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग अमरदेई शाह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर जिला पंचायत के 14 सदस्यों ने जिलाधिकारी को एक शपथ पत्र दिया है, जिसमे जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग की।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी के नेतृत्व में 14 सदस्यों ने शपथ पत्र सौंप कर जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की है। शपथ पत्र में सभी 14 सदस्यों को हस्ताक्षर हैं।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी ने बताया कि 14 असंस्तुष्ट सदस्यों ने डीएम मयूर दीक्षित से भेंट कर जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का ज्ञापन सौंपा। इसमें जिला पंचायत सदस्य सविता भंडारी, रीना बिष्ट, भूपेन्द्र लाल, मंजू सेमवाल भाजपा के अधिकृत सदस्य हैं। जबकि वह स्वयं जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुंमत तिवारी, बबीता देवी, गणेश तिवारी, विनोद राणा, रेखा देवी, कुसुम देवी, कुलदीप सिंह, नरेन्द्र सिंह बिष्ट के भी शपथ पत्र पर हस्ताक्षर है। अन्य दो जिला पंचायत सदस्यों के भी हस्ताक्ष हैं। ज्ञापन में सदस्यों ने आरोप लगाया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष मनमानी कर रही हैं, जिससे सदस्यों में रोष व्याप्त है। अब देखना यह होगा कि जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर क्या करवाई होगी।