रुद्रप्रयाग। द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर की उत्सव डोली ने ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से मदमहेश्वर के लिए प्रस्थान कर दिया है। पूजा अर्चना और बड़ी संख्या में मौजदूगी में बाबा मदमहेश्वर की जय के जयकारों के साथ डोली ने ऊखीमठ से प्रस्थान किया। देर सांय डोली पैदल यात्रा के पहले पड़ाव राकेश्वरी मंदिर रांसी पहुंची जहां ग्रामीणों ने फूल वर्षा के साथ डोली का स्वागत किया।
पहले पैदल पड़ाव में देर सांय रांसी पहुंची द्वितीय केदार की उत्सव डोली
पंचकेदारों में द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली ने शनिवार को ऊखीमठ से मदमहेश्वर के लिए प्रस्थान कर दिया है। सुबह 7 बजे बड़ी संख्या में भक्तों की मौजूदगी में डोली को ऊखीमठ से रवाना किया गया। डोली का देवचौरीं, ब्रह्मखोली के साथ ही रांसी बाजार सहित अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया गया। 19 मई को भगवान की डोली राकेश्वरी मंदिर रांसी से रात्रि प्रवास के लिए गौंडार पहुंचेगी। 20 मई को डोली मदमहेश्वर मंदिर पहुंचेगी। जहां पूर्वाह्न 11.15 बजे शुभ लग्न में द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।
20 मई को वैदिक मंत्रोचार और परम्परानुसार खोले जाएंगे मदमहेश्वर मंदिर के कपाट
इधर, डोली यात्रा से पूर्व ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ को फूलों से सजाया गया। बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय एवं सीईओ योगेंद्र सिंह के निर्देशन में डोली यात्रा में सभी व्यवस्थाएं बेहतर की गई है। डोली प्रस्थान से पहले ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग ने पूजा अर्चना संपंन करवाई। बता दें कि बीते दिन भगवान की डोली को सभामंडप में स्थानीय डगवाड़ी गांव के लोगों के साथ ही अन्य श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रखा गया था। डोली यात्रा के दौरान मदमहेश्वर मंदिर के पुजारी टी गंगाधर लिंग, देवरा प्रभारी यदुवीर पुष्पवान, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, देवानंद गैरोला, सामाजिक कार्यकर्ता खुशाल नेगी, डोली प्रभारी मनीश तिवारी, पुजारी बागेश लिंग, ओंकारेश्वर मंदिर प्रभारी रमेश नेगी, दीपक पंवार, दफेदार विदेश शैव, मुकुंदी पंवार, सूरज नेगी सहित पंचगौंडारी, उनियारा, रांसी के हक-हकूकधारी तीर्थपुरोहित एवं श्रद्धालु मौजूद थे।