उत्तराखंड

जानिए कौन है ये हेलीकॉप्टर टिकटों की ठगी के अभियुक्त

पुलिस की कार्रवाई:

अभियुक्तों को पटना बिहार से गिरफ्तार कर जेल भेजा

रुद्रप्रयाग। केदारघाटी में संचालित हेली सेवाओं में टिकट की कालाबजारी करने वालों पर पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि किसी भी दशा में यात्रियों से ठगी करने वालों को बख्सा नहीं जाएगा। रुद्रप्रयाग पुलिस ने हेलीकॉप्टर टिकटों के नाम पर धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले दो लोगों को बिहार से दबोच लिया है।

हिमाचल के यात्री की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

सोलन हिमाचल प्रदेश के परीक्षित शारदा ने पुलिस को 17 मई 2022 को थाना गुप्तकाशी पर आकर शिकायत की गई, कि उनके साथ किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा केदारनाथ यात्रा के लिए पवनहंस कम्पनी का हेलीकॉप्टर टिकट उपलब्ध कराने के नाम से 1,12000/रुपयों की धोखाधड़ी की गई है। जब वे यात्रा के लिए यहां पर पहुंचे तो उनको कोई टिकट प्राप्त नहीं हुए और न ही टिकट दिलाने वाले व्यक्ति से अब उनका सम्पर्क हो रहा है। शिकायत के आधार पर 17 मई को ही थाना गुप्तकाशी में पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और विवेचना शुरू की गई। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान इस ऑनलाइन ठगी में प्रयुक्त संदिग्ध खातों में हुए लेन-देन के आधार पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशों एवं पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गुप्तकाशी द्वारा थाना गुप्तकाशी पुलिस एवं जनपदीय एसओजी की एक संयुक्त टीम गठित कर अभियक्तों की तलाश के लिए गैर प्रान्त बिहार भेजी गई।

पुलिस ने किया दो लोगों को गिरफ्तार

सर्विलांस की मदद से अभियोग में प्रयुक्त हुए अलग-अलग खाताधारकों के सम्बन्ध में जानकारी हासिल करते हुए पुष्टि होने पर अभियुक्त गणों को पटना, बिहार से गिरफ्तार कर लाया गया। अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी चमोली भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि इन अभियुक्तों द्वारा पवनहंस हेलीकॉप्टर कम्पनी के नाम से फर्जी वेबसाइट तैयार कर इन्टरनेट पोर्टल पर सार्वजनिक कर दी गई, जिससे कि किसी भी व्यक्ति द्वारा हेलीकॉप्टर टिकटों के सम्बन्ध में गूगल पर सर्च करने पर इनकी वेबसाइट पर क्लिक करने पर इनके झांसे मे आ जाते थे। पुलिस ने बतया कि अभियुक्तों में कौशल कुमार पुत्र रामपुकार निवासी ग्राम नदवा थाना बाड़, जिला पटना, बिहार उम्र करीब 28 वर्ष एवं राहुल कुमार पुत्र वरुण सिंह निवासी नदवा थाना बाड़, जिला पटना, बिहार उम्र करीब 30 वर्ष शामिल हैं। जबकि पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजबर सिंह राणा, चौकी प्रभारी फाटा, थाना गुप्तकाशी, उपनिरीक्षक केशवानन्द पुरोहित, थाना गुप्तकाशी, आरक्षी रविन्द्र सिंह, एसओजी, आरक्षी राहुल कुमार, एसओजी रुद्रप्रयाग, आरक्षी राकेश कुमार, सर्विलांस सैल, पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग शामिल थी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button