
रुद्रप्रयाग। खुमेरा के पास सड़क का 40 मीटर हिस्सा ध्वस्त होने से केदारनाथ हाईवे बंद हो गया है। इस दौरान केदारनाथ आने जाने वाले यात्री एवं स्थानीय लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ी। हालांकि एनएच द्वारा हाईवे पर वैकल्पिक आवाजाही के लिए प्रयास किए जाने लगे हैं।
यात्री एवं स्थानीय लोग रहे परेशान
केदारघाटी में हो रही लगातार बारिश के चलते केदारनाथ हाईवे के कई स्थानों पर खतरा पैदा हो गया है। मंगलवार को दोपहर 1 बजे करीब भारी बारिश के चलते खुमेरा और नारायणकोटी के बीच में सड़क का करीब 40 मीटर हिस्सा वॉस आउट हो गया। मार्ग पर महज पैदल आवाजाही ही संभव है। यहां पर एक पुलिया भी थी, जिसके नीचे का हिस्सा भी पूरी तरह से हट गया है।
पैदल आवाजाही कर सड़क के आर-पार हो रहे लोग
गुप्तकाशी पुलिस द्वारा मार्ग बंद होने की सूचना एनएच लोनिवि को दे दी है जबकि सुरक्षित आवाजाही के लिए यहां जवान तैनात है। इधर, तीर्थयात्रियों को इस स्थान पर पैदल आवाजाही करनी पड़ी ताकि दूसरे छोर से वाहन उपलब्ध हो सके। मंगलवार देर सांय तक भी केदारनाथ हाईवे खुमेरा के पास बंद रहा। वहीं दूसरी ओर रामपुर न्यालसू में होटल का मलबा आने से भी हाईवे सांय तक बंद रहा।