तिरंगे साथ उत्साह मना रहे यात्री, बीकेटीसी कर्मी, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और अधिकारी कर्मचारी
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में भी बाबा केदार के दर्शनों पर आने वाले यात्रियों के साथ ही यहां सेवाएं दे रहे हर अधिकारी कर्मचारी और जवान देशभक्ति के रंग में डूबा है। लगातार तीन दिनों से केदारनाथ में तिरंगा रैली के साथ ही मंदिर के आगे आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए रविवार को भी बड़ी संख्या में यात्री एवं अन्य लोग उमड़ते रहे।
केदारनाथ में भी देशभक्ति के गीत और वंदे मातरम की गूंज
देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव का उल्लास है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशों पर केदारनाथ जाने वाले हर यात्री को छोटे झंडे दिए गए। जबकि केदारनाथ में मौजूद अधिकारी, कर्मचारी, बीकेटीसी कर्मी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ सहित पुलिस और यात्री आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। रविवार को केदारनाथ धाम के साथ ही भैरवनाथ की पहाड़ी पर भी तिरंगा यात्रा निकाली गई। जबकि देशभक्ति के नारे लगाए गए। स्वतंत्रता दिवस के मौके के लिए विशेष आयोजन की तैयारी की गई।
——————–