
सांसद जी खांकरा क्षेत्र की वर्षो पुरानी समस्याएं तो हल कीजिए
रुद्रप्रयाग। ग्राम पंचायत खांकरा की अनेक मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने सांसद से इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की। रुद्रप्रयाग पहुंचे गढ़वाल सांसद को दिए ज्ञापन में व्यापार मंडल खांकरा के अध्यक्ष बुद्धिवल्लभ ममगाईं सहित अनेक प्रतिनिधियों ने कहा कि खांकरा के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं के आभाव में जी रहे हैं। कहा कि ग्राम पंचायत खांकरा बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एवं जनपद की प्रथम पंचायत होने के बाद भी जरूरी सुविधाओं से वंचित है।
खांकरा में स्थानीय व्यापारी एवं जनता ने गढ़वाल सांसद को दिया ज्ञापन
कहा कि उनके कुशल नेतृत्व के चलते समस्याओं का अति शीघ्र समाधान होगा। कहा कि ग्राम पंचायत खांकरा-दैजीमांडा रेलवे प्रभावित क्षेत्र है। रेलवे सुरंग निर्माण के दौरान तीव्र ब्लास्टिंग से प्रभावित क्षेत्र के भवनों को काफी नुकसान हुआ है लेकिन बार-बार के सर्वे के बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। कहा कि इसका शीघ्र समाधान किया जाए।
सिरोबगड़ से खांकरा तक सुधारी जाए बदरीनाथ हाईवे की स्थिति
ग्राम पंचायत खांकरा के रामपुर गांव को खांकरा दैजीमांडा-पौड़ीखाल निर्माणाधीन मोटर मार्ग से अत्यधिक क्षति हो हुई है। निकट भविष्य में यहां बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। कहा कि इसकी उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए। साथ ही क्षति का आंकलन करते हुए सुरक्षा के उपाय किए जाएं। उन्होंने गढ़वाल सांसद से कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर सिरोबगड़ से खांकरा तक 4 किमी राजमार्ग अत्यधिक खतरनाक और जानलेवा बना है। विभागीय लापरवाही के चलते चारधाम यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त मोटर मार्ग का स्थाई डामरीकरण एवं सुधारात्मक कार्य किए जाएं। ताकि संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
बाईपास के तीसरे पुल से खांकरा तक शीघ्र बनाया जाए लिंक मोटर मार्ग
खांकरा में संचालित एएनएम सेंटर को दस बैड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उच्चीकृत किया जाए। कहा कि सिरोबगड़ बाईपास निर्माण के बाद खांकरा सहित संपूर्ण क्षेत्र कटकर अलग हो जाएगा जिससे यहां की व्यवसायिक गतिविधियों के साथ ही ग्रामीणों का आवागमन भी प्रभावित होगा। ग्रामीणों की मांग के अनुरूप बाईपास के तीसरे पुल से खांकरा तक लिंक मोटर मार्ग का निर्माण करवाया जाए। इसकी लम्बाई भी करीब 1 किमी है। जिसका सर्वे भी पूर्व में लोनिवि द्वारा किया गया है। जिससे क्षेत्र में आवागमन सुचारु रहे। क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने सांसद से शीघ्र उक्त समस्याओं पर जनहित में कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर सुरेशानंद नौटियाल, ललित नौटियाल, शैलेश ममगाईं, रणजीत सिंह, प्रधान कैलाश टम्टा, महिला मंगल दल अध्यक्ष मंजू देवी, धनेश्वरी देवी, मीना राणा, सुनील जुगरान, राजेंद्र डंगवाल आदि मौजूद थे।