कुमांऊ क्षेत्र का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वॉयरल
रानीखेत। कुमांऊ के रानीखेत-बिनसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है। आपने ऐसा बहुत कम देखा होगा जब दिनदहाड़े में गुलदार सड़क किनारे गाय को निवाला बना रहा हो। कुंमाऊ से एक ऐसा ही वीड़ियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है जिसमें गुलदार गाय को शिकार तो बना लिया किंतु इससे पहले वह सड़क किनारे काफी देर तक गाय को पकड़े रखा। यहां से गुजर रहे एक कार चालक ने काफी देर तक गाड़ी का हार्न बजाया किंतु गुलदार ने करीब 30 सेकेंड तक गाय की गर्दन नहीं छोड़ी। संघर्ष में जब गाय जीवन से हार मान गई तो बाद में गुलदार ने गाय को नीचे पहाड़ी में खींच लिया।