
देहरादून। उत्तराखंड के सुपरस्टार लोक गायक किशन महिपाल के गीतों की मांग उत्तराखंड के साथ अब, देश के अनेक प्रदेशों में भी होने लगी है। हालांकि वह कई बड़े मंचों पर अपनी प्रस्तुतियों से गढ़वाल क्षेत्र के प्रवासियों का मन मोह रहे हैं किंतु उनके गीतों को अब हर कोई पसंद करने लगा है। किशन महिपाल अपने सुंदर गीतों का 5 मार्च को बेंगलुरु में प्रदर्शन करेंगे। बेंगलुरु में फुटबॉल ग्राउंड आईटीआई टाउन में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर प्रवासी लोगों में उत्साह है।