
पिछली दो पीसीएस परीक्षाओं के बीच रहा 5 साल का गैप
हरिद्वार। उत्तराखंड में अब हर साल पीसीएस की परीक्षा होंगी। इसके लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने दो पीसीएस परीक्षाओं के बीच में जारी कई वर्षों के गैप को खत्म करने का प्रयास शुरू कर दिया है। अब प्रदेश में हर साल पीसीएस की परीक्षा कराई जाएगी। इस रणनीति को धरातल पर उतारते हुए 2023 की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा जुलाई 2023 में प्रस्तावित की गई है। और यह परीक्षाएं अब संघ लोक सेवा आयोग upsc के पाठ्यक्रम पैटर्न पर होंगी।
2023 की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा जुलाई 2023 में प्रस्तावित
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ० राकेश कुमार ने बताया कि दो पीसीएस मुख्य परीक्षाओं के आयोजन के बीच 5 वर्ष से अधिक का समय लगा है । 2017 में पीसीएस मुख्य परीक्षा हूई थी और अब छह साल बाद फरवरी 2023 में मुख्य परीक्षा सम्पन्न हुई।
आयोग के अध्यक्ष डॉ कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बारम्बार पीसीएस परीक्षाओं के आयोजन में निरन्तरता बनाये रखने पर जोर दिया है।
डॉ कुमार ने बताया कि दो पीसीएस परीक्षाओं के आयोजन के बीच समय अन्तराल को न्यूनतम करने हेतु आयोग द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि अभ्यर्थियों को राज्य सिविल सेवा के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के दृष्टिगत अब पीसीएस परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा ।
इसकी शुरूआत करते हुए आगामी पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा 2023 को माह जुलाई 2023 में कराया जाना प्रस्तावित किया गया है । और शासन से प्राप्त होने वाले पीसीएस- 2023 के अधियाचन की प्रत्याशा में परीक्षा कैलेंडर वर्ष 2023 में इसे सम्मिलित किया गया है।