रुद्रप्रयाग। केदारनाथ हाईवे पर तरसाली में बीते दिन चट्टान गिरने से उसके नीचे एक कार दब गई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार को आपदा प्रबंधन, एनएच लोनिवि और प्रशासन की मौजूदगी में मलबा हटाने का काम किया गया।
इसके बाद मलबे में कार के साथ ही पांच लोगों की दबकर मौत हो गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि पांचों शव बरामद कर लिए गए हैं जिनकी शिनाख्त की जा रही है। यात्री गुजरात के बताए जा रहे हैं।