देहरादून। कोतवाली पुलिस ने पटियाला पंजाब की फर्म के मालिक से टेण्डर दिलाने के नाम पर 3 करोड़ 46 लाख की ठगी के आरोप में मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव प्रकाश चंद्र उपाध्याय, सौरभ शर्मा, नंदनी वत्स, महेश मारहिया, अमित लांबा और शाहरुख खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुख्यमंत्री ने मामला संज्ञान में आने के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
गिरोह में और भी नामों की हो रही चर्चा, मचा है हड़कंप
बता दें कि पटियाला पंजाब के फर्म मालिक ने मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव सहित सात व्यक्तियों पर उन्हें टेंडर दिलाने के नाम पर तीन करोड़ 46 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया था। इस सनसनीखेज मामले में पूर्व निजी सचिव पर मुकदमा दर्ज होने के बाद सत्ता के गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है।
टेंडर दिलाने के नाम पर पटियाला की सात फर्मों से ठगे 3.46 करोड़
आरोप था कि निजी सचिव ने साथियों के साथ मिलकर उनके फर्म को दवाइयां, स्कूलों में जूते व ड्रेस, स्टेशनरी और पाइप सप्लाई करने टेंडर दिलाने का झांसा दिया। ठगी के शिकार हुए पीड़ित एसके देव दवाइयों का कारोबार करते हैं। इस मामले में ठगी करने वाले गिरोह में कुछ और नाम के भी सामने आने की उम्मीद है। सूत्रों की मानें तो निष्पक्ष जांच होने पर और भी चेहरे शिकंजे में आ सकते हैं।