
देहरादून। 10वी देहरादून इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने पर प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में रुद्रप्रयाग से पांच प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया। जिनमें वंशिका ने ब्रॉन्ज, अंतरिक्ष और प्रथा ने सिल्वर, कनिष्क और आदित्य ने कांस्य मेडल जीते।
10वीं देहरादून इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में हुए रुद्रप्रयाग के पांच प्रतिभागी शामिल
उत्तराखंड स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित एमपी हॉल में आयोजित 10वी देहरादून इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में देहरादून के विभिन्न स्कूलों के साथ ही पहाड़ी जनपदों से भी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर 61 अंक के साथ पेस्टलवीड कॉलेज प्रथम, 59 अंको के साथ नॉकआउट एकेडमी दूसरे स्थान पर रही। एसोसिएशन के चेयरमैन डॉक्टर एस फारूक, एसोसिएशन के महासचिव जावेद खान ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। इधर, जीटीसी ताइक्वांडो सेंटर रुद्रप्रयाग ने बताया कि रुद्रप्रयाग से वंशिका ने ब्रॉन्ज, अंतरिक्ष और प्रथा ने सिल्वर, कनिष्क और आदित्य ने कांस्य मेडल जीतने में कामयाबी पाई है।
वंशिका ने ब्रॉन्ज, अंतरिक्ष और प्रथा ने सिल्वर, कनिष्क और आदित्य ने कांस्य मेडल जीते
प्रतियोगिता में सब जूनियर फीमेल अंडर 35 किग्रा वर्ग में ईशा बिष्ट ने गोल्ड मेडल, अपूर्वा सिल्वर मेडल और वंशिका ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। कैडेट मेल अंडर 45 किग्रा अंश कुमार ने स्वर्ण पदक, आदित्य रजत, सूर्यांश मोहन उप्रेती ने कांस्य पदक और आदित्य राज कांस्य पदक जीते। जूनियर महिला अंडर 55 किग्रा वर्ग में वान्या ने गोल्ड मेडल और प्रथा ने सिल्वर मेडल हासिल किए। जूनियर पुरुष अंडर 68 किग्रा वर्ग में प्रियांशु बेस्ट गोल्ड मेडल , अंतरिक्ष सिंह ने सिल्वर मेडल और संभव ब्रॉन्ज मेडल जीते। जूनियर पुरुष अंडर 45 किग्रा वर्ग में आशीष सिंह ने गोल्ड मेडल अर्सलान ने सिल्वर मेडल कनिष्क नौटियाल व आयुष चैहान ने कांस्य पदक जीतने में कामयाबी पाई। रुद्रप्रयाग के पांचों प्रतिभागियों द्वारा मैडल जीतने पर स्थानीय लोगों ने खुशी जताई है।