बदरीनाथ और केदारनाथ को दिया ढ़ाई-ढ़ाई करोड़ दान
रुद्रप्रयाग। प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अम्बानी ने बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की। भगवान बदरीविशाल और बाबा केदार से विश्व कल्याण की प्रार्थना की।
दोनों धामों में की विशेष पूजा अर्चना
आज सुबह अम्बानी हेलीकॉप्टर से पहले बदरीनाथ धाम के दर्शनों के लिए पहुंचे जबकि इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से सीधे केदारनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा केदार की विशेष पूजा अर्चना की। इस दौरान बदरी-केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी आरसी तिवारी सहित पूरी टीम ने अम्बानी का भव्य स्वागत किया। अम्बानी ने बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए ढ़ाई-ढ़ाई करोड़ रुपये दिए। अम्बानी का भगवान बदरीविशाल और बाबा केदार पर अटूट आस्था है। वह हर साल भगवान के दर्शनों को पहुंचते हैं। साथ ही मंदिर समिति को दान स्वरूप भेंट प्रदान करते हैं।