रुद्रप्रयाग- चिनग्वाड़ मोटर मार्ग की घटना
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग- चिनग्वाड़ मोटर मार्ग पर छोड़ी के पास कॉलेज से घर जा रही एक लड़की पर एक व्यक्ति ने हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गई। जबकि एक छात्रा जान बचाने के लिए भाग गई। बताया जा रहा है कि लड़की पर चाकू या लोहे के हथियार से वार किया गया। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि हमला किस चीज से किया गया है किंतु लड़की को सीटी स्कैन के लिए हायर सेंटर भेजा गया है।
कॉलेज से घर जा रही थी दो छात्रा
जानकारी के मुताबिक सोमवार को कॉलेज से घर जा रही दो लड़कियों को छोड़ी नामक स्थान के पहले वाटर टैंक में कार्य कर रहे उधमसिंह नगर के एक मजदूर द्वारा हमला कर दिया गया। घटना राजस्व पुलिस क्षेत्र की है। परिजनों द्वारा मामले में राजस्व पुलिस को तहरीर दे दी गई है। राजस्व पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि राजस्व पुलिस चौकी पुनाड़ में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा मामले में तफ्तीश की जा रही है आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इधर, ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों में इस तरह की घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है उन्होंने पुलिस से इस मामले में शीघ्र कड़ी कार्रवाई की मांग की है।