केदारनाथ मंदिर परिसर में कुत्ते के साथ दर्शन करते हुए देखा गया एक यात्री
रुद्रप्रयाग। बीते कुछ दिन पहले केदारनाथ मंदिर परिसर में एक यात्री अपने गोद में कुत्ते को लेकर घूमता देखा गया साथ ही वह अपने आप और कुत्ते के पंजों से नंदी को स्पर्श करते देखा गया। इस मामले को बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने इसे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होना बताते हुए बीकेटीसी के सीईओ का कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
बीकेटीसी के अध्यक्ष ने लिखा समिति के सीईओ को पत्र
मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह को लिखे पत्र में समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि सोशल मीडिया में वॉयरल हुए वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जाए। कहा कि उक्त वीडियो में एक व्यक्ति द्वारा केदारनाथ मंदिर परिसर में किया गया कृत्य अशोभनीय ही नहीं बल्कि धार्मिक भावनाओं को भी आहत करने वाला है। कहा कि बड़ी संख्या में मंदिर के कार्मिकों एवं पुलिस कर्मियों की उपस्थिति के बावजूद इस व्यक्ति द्वारा किए गए कृत्य का संज्ञान नहीं लिया गया। उन्होंने निर्देश देते हुए मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधियों एवं क्रियाकलापों पर रोक लगाने के लिए मंदिर समिति के कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। साथ ही भविष्य में इस तरह के कृत्यों की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के संबंध में समिति को आवश्यक कार्रवाई के लिए लिखा है। इधर, कई लोगों ने केदारनाथ में इस तरह गतिविधियों के होने पर कड़ी नाराजगी जताई है।
————