
मोटर मार्ग का 20 मीटर हिस्सा हुआ ध्वस्त
रुद्रप्रयाग। कुंड-ऊखीमठ मोटर मार्ग पर उद्यान विभाग जेबरी (संसारी) के पास सड़क टूटने से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। मार्ग का 20 मीटर हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। अब इस मार्ग पर सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित कर दी गई है।
वैकल्पिक मार्गो से कराई जा रही वाहनों की आवाजाही
वर्तमान में संचालित केदारनाथ धाम की यात्रा को देखते हुए कुछ तीर्थयात्री केदार धाम के बाद बदरीनाथ की तरफ चोपता के लिए जाते हैं ऐसे में उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था के आधार पर आवाजाही करनी होगी। पुलिस ने बताया कि कोई भी श्रद्वालु केदारनाथ धाम की यात्रा करने के बाद बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए ऊखीमठ चोपता मोटर मार्ग का प्रयोग करना चाहता है तो उसे महज हल्के वाहनों के माध्यम से गुप्तकाशी-कालीमठ तिराहा-चुन्नी बैंड होते हुए ऊखीमठ-चोपता मोटर मार्ग पर वन वे के जरिए आवाजाही का मौका मिलेगा किंतु बड़े वाहनों के लिए गुप्तकाशी-कुंड-भीरी से परकण्डी मक्कूमठ होते हुए चोपता के लिए जाने की अनुमति होगी।
केदारनाथ से बदरीनाथ जाने वाले वाहन किए डायवर्ट
बदरीनाथ धाम से चमोली-गोपेश्वर-चोपता होते हुए आने वाले वाहन मक्कूमठ परकण्डी होते हुए भीरी वाले मार्ग पर आएंगे। अत्यधिक भारी एवं मालवाहक वाहनों के लिए इस मार्ग पर आवाजाही बंद रहेगी। पुलिस लगातार यात्रियों को इस मार्ग के बंद होने और वैकल्पिक मार्गो की जानकारी दे रही है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग बनने में एक दो दिन का समय लग सकता है। वाहनों को अनेक मार्गो से डायवर्ट कर दिया गया है।
—————-