
नरकोटा में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की पहली मुख्य टनल आर-पार
रुद्रप्रयाग। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के नरकोटा-खांकरा 2 किमी के मेन टनल आर-पार हो गई है। सोमवार को इसका फास्ट ब्रेक थ्रू (आर-पार) का शुभारंभ हुआ। हालांकि रविवार को ग्रामीणों के विरोध के चलते ब्रेक थ्रू नहीं हो पाया था, किंतु सोमवार सुबह आरवीएनएल और मैक्स कंपनी के अधिकारियों ने मेन टनल का फास्ट थ्रू कर दिया। इस मौके पर कपंनी के अधिकारी, कर्मचारी और मजूदरों ने खुशी व्यक्त की।
मैक्स इंफ्रा के अधिकारी-कर्मचारियों एवं मजदूरों ने मनाई खुशी
जानकारी के अनुसार रविवार को ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर नरकोटा से खांखरा के बीच दो किमी मेन टनल का ब्रेक थ्रू होना था, किंतु सुबह से ही यहां नरकोटा के ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध किया और काम नहीं होने दिया। ग्रामीण सुबह से ही टनल के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए थे। ग्रामीणों का आरोप था कि ब्लास्टिंग के चलते उनके मकान जर्जर हो चुके हैं, जिसका उन्हें मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। इस बीच ग्रामीणों को समझाने के लिए आरवीएनएल के अधिकारी और प्रशासन की टीम भी पहुंची किंतु ग्रामीण अपनी मांग पर डटे रहे। सोमवार सुबह कंपनी ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर नरकोटा से खांखरा के बीच दो किमी लंबी मेन टनल का फास्ट ब्रेक थू्र किया गया।
नरकोटा-खांकरा 2 किमी मेन टनल का फास्ट ब्रेक थ्रू का हुआ शुभारंभ
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाइन में पैकेज 7ए के पोर्टल 2 में पहली मुख्य टनल का ब्रेक थू्र किया गया। रेल लाइन निर्माण की दिशा में यह बड़ी कामयाबी है। पूरी परियोजना में यह पहली मुख्य टनल है, जिसका निर्माण कार्य सबसे पहले और जल्दी हो गया है। यहां करीब 500 से अधिक कर्मचारी एवं मजदूर कार्यरत हैं, जो दिन-रात इस कार्य को कर रहे हैं। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के 125 किमी के 7 किमी के दायरे में काम कर रही मैक्स कम्पनी ने मेन टनल का ब्रेक थू्र कर टनल को आर-पार किया।
मैक्स इंफ्रा के जनरल मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि यह पहला ब्रेक थू्र पूरी रेल परियोजना में नरकोटा-खांकरा के बीच पूरी हुई है। कहा कि मैक्स कम्पनी के पांच सौ से अधिक इंजीनियर, एक्सपर्ट और मजदूरों की मेहनत से यह काम संभव हो पाया है। उनकी पूरी टीम ने रात-दिन मेहनत कर बेहद कम समय में इस लक्ष्य को पूरा किया है। कहा कि उन्हें इस बात की सबसे बड़ी खुशी है कि राज्य भर में यह पहली मुख्य टनल है, जो आर-पार हुई है।
———