देहरादून। कांग्रेस के फायरब्रांड नेता और बदरीनाथ विधानसभा के विधायक राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन कर ली है। रविवार को दिल्ली में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
शनिवार को ही राजेंद्र भंडारी ने रुद्रप्रयाग में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में अपने भाषण से भले ही कांग्रेसियों में जोश भरा हो किंतु कांग्रेसियों के पास अब महज उनका भाषण ही रह गया है। इधर, राजेंद्र भंडारी को भाजपा में आते ही भाजपा को नई ताकत मिली है।