बेडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने किए बाबा केदार के दर्शन
रुद्रप्रयाग। ओलंपिक पदक विजेता सुप्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने रविवार को केदारनाथ धाम के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की। साइना ने केदारनाथ धाम की सुंदरता और प्रकृति की प्रशंसा की। इस दौरान बीकेटीसी द्वारा उनका स्वागत किया गया।
बदरी-केदार मंदिर समिति ने किया खिलाड़ी का स्वागत
रविवार को बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल केदारनाथ धाम पहुंची। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने मंदिर में प्रवेश किया और बाबा केदार की पूजा अर्चना की। केदारनाथ धाम पहुंचने पर बैडमिंटन स्टार का बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने प्रसाद भेंट करते हुए स्वागत किया। इस मौके पर साइना ने केदारनाथ धाम की पवित्रता और यहां की प्राकृतिक सुंदरता की प्रशंसा की। पूजा और दर्शन के बाद वह वापस लौट गई।
साइना ने की केदारनाथ की पवित्रता और यहां की सुंदरता की तारीफ