उत्तराखंड

ऊखीमठ से केदारधाम रवाना हुई बाबा केदार की डोली

धार्मिक परम्परा

पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रवाना हुई बाबा की डोली
रुद्रप्रयाग। भगवान केदारनाथ की डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गई। पूजा अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा केदार की चल विग्रह उत्सव डोली ने सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर ऊखीमठ से प्रस्थान किया। डोली यात्रा रात्रि विश्राम के लिए देर शाम अपने पहले पड़ाव गुप्तकाशी पहुंची। इधर बाबा की डोली का अनेक जगहों पर पुष्प और अक्षत वर्षा के साथ स्वागत किया जा रहा है।

रात्रि विश्राम को देर शाम पहले पड़ाव गुप्तकाशी पहुंची बाबा की डोली
सोमवार को पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली ने सुबह 9.35 बजे केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया। सेना की मराठा रेजिमेंट की मधुर बैंड की धुनों के बीच भक्तिमयी माहौल में डोली के प्रस्थान करते वक्त भक्तों ने जयकारे लगाए। बम बम भोले के जयघोषों के बीच डोली पैदल मार्ग से गुप्तकाशी को रवाना हुई। अनेक जगहों पर डोली के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में भक्त इकट्टा थे। देर शाम डोली गुप्तकाशी पहुंची जहां पहले से ही डोली के स्वागत में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। विश्वनाथ मंदिर में डोली ने विश्राम किया। 3 मई को डोली द्वितीय पड़ाव फाटा, 4 मई को तीसरे पड़ाव गौरीकुंड पहुंचेगी। जबकि 5 मई को बाबा केदार की पंचमुखी डोली शाम केदारनाथ धाम पहुंचेगी। जहां 6 मई को सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर विश्व प्रसिद्ध भगवान केदारनाथ धाम के कपाट देश-विदेश के तीर्थयात्रियों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। इधर, बीती रात केदारनाथ धाम के क्षेत्रपाल भकुंट भैरव नाथ की पूजा अर्चना संपन्न की गई। देर रात तक भक्तों ने भगवान भैरवनाथ से खुशहाली की प्रार्थना की। डोली के केदारनाथ धाम प्रस्थान होने के मौके पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने प्रसन्नता जताई। वहीं दूसरी ओर दानी-दाताओं ने ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर को भव्य फूलों से सजाया गया।

यह लोग थे मौजूद
इस मौके पर केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग, मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मंदिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, एसडीएम ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, केदार सभा अध्यक्ष विनोद शुक्ला, सुभाष डिमरी, पुजारी केदारनाथ धाम टी गंगाधर लिंग, आचार्य औंकार शुक्ला, पुजारी केदार लिंग, शिवशंकर लिंग, बागेश लिंग, राजकुमार मिर्जापुरी, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश कपरूवान, लक्ष्मण सिंह नेगी, गिरीश भट्ट, बीकेटीसी के प्रभारी अधिकारी आरसी तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, डोली प्रभारी /मंदिर प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, रघुवीर सिंह नेगी, अमित शुक्ला, राजकुमार तिवारी, प्रबंधक प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला, मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, देवी प्रसाद तिवारी, वेदपाठी यशोधर मैठाणी, विश्वमोहन जमलोकी, आशाराम नौटियाल, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रदीप बगवाडी, पुष्कर रावत, प्रेम सिंह रावत, वीरेश्वर भट्ठ, विक्रम रावत, प्रमोद कैसिफ, विदेश शैव, विशैश्वर शैव सहित पुलिस, प्रशासन के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button