रुद्रप्रयाग। लोकसभा चुनाव में जनपद रुद्रप्रयाग में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए स्वीप के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जबकि ई-शपथ दिलाने की अभिनव पहल की गई है। अब तक जनपद में 8 हजार से अधिक अधिकारी, कर्मचारी एवं जनता मतदान को लेकर ई-शपथ ले चुकी है।
आंचल दूध की गाड़ी, दूध की थैली पर भी हो रहा मतदाता जागरूकता प्रचार
सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) जनपद में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का लगातार प्रचार प्रसार कर रहा है। इसके लिए गांव से लेकर शहरी कस्बों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार के दिशा-निर्देशों में स्वीप के तहत ई-शपथ दिलाने की अभिनव पहल की गई है। स्वीप और एनआईसी के संयुक्त सहयोग से ऑनलाइन ई-शपथ दिलाई जा रही है। अब तक जनपद में 8 हजार से अधिक अधिकारी, कर्मचारी एवं जनता द्वारा ई-शपथ ली गई है। जबकि यह सिलसिला लगातार जारी है। स्वीप द्वारा इसके लिए एक लिंक के जरिए अधिक से अधिक लोगों को ई-शपथ दिलाई जा रही है। जनपद में जिला चिकित्सालय में मरीजों को दी जाने वाली पर्ची में भी मतदाता जागरूकता से संबंधित मुहर लगी है। जबकि आंचल दूध की थैली पर भी मतदाता जागरूकता मुहर लगी है। गुरुवार से आंचल दूध के वाहन पर भी मतदाता जागरूकता से जुड़ा प्रचार दिखेगा।
———
जनपद में जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देशन में ई-शपथ की अभिनव पहल की गई है। अब तक जिले में 8 हजार से अधिक अधिकारी, कर्मचारी एवं जनता ने ई-शपथ ले ली है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत अनेक कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
जीएस खाती, सीडीओ/नोडल अधिकारी स्वीप