देहरादून। उत्तराखंड में करीब पांच दिन से जेल में बंद रहे बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार सहित सभी आंदोलनकारियों को जमानत मिल गई है। जमानत आदेश में न्यायालय ने बेरोजगारों को सशर्त जमानत दी है। बीते लम्बे समय से प्रदेश में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष सहित सभी आंदोलनकारियों को रिहा करने की मांग की जा रही थी।