युवा व्यापारी रविन्द्र ने ड्रीम इलेवन में जीते एक करोड़
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग नगर में एक युवा करोड़पति बन गया है। कभी ड्रीम इलेवन में करोड़पति का सपना ही देखा था किंतु यह सच में तब्दील हो गया है। युवा व्यापारी के साथियों ने आतिशबाजी और मिठाई बांटकर खुशी व्यक्त की है। आपको बता दें कि रुद्रप्रयाग नगर के युवा व्यापारी रविन्द्र नेगी ने ड्रीम इलवेन में दो टीमों पर लॉटरी लगाई। एक सेफ टीम और एक रिस्क वाली टीम। दोनों में किस्मत आजमाई और रिस्क वाली टीम में उन्हें करोड़पति बनने में सफलता मिल गई। वह लॉटरी में एक नम्बर पर रहे हैं।
खुशी में नगर में उनके साथियों ने की आतिशबाजी, बांटी मिठाई
रविन्द्र ने बताया कि वह 2018 से एक शौक के तौर पर ड्रीम इलेवन में टीम बनाकर खेला करते हैं। हालांकि उन्हें इससे ज्यादा लालच नहीं था किंतु करोड़पति बनने पर खुशी जरूर हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि वह इस खेल पर ज्यादा धन भी खर्च नहीं करते थे। महज दोस्तों के साथ कुछ समय ड्रीम इलवेन के जरिए समय जरूर गुजारा करते थे। युवा व्यापारी के करोड़पति बनने की जैसे ही खबर आई तो साथियों ने नगर में जमकर आतिशबाजी की। मिठाई बांटी और खुशी का इजहार किया। एक ओर वेलेंटाइन डे पर लोग एक दूसरे मित्रजनों को उपहार दें रहे है वहीं रविन्द्र को प्रेम के इस दिन पर करोड़पति बनने का गिफ्ट मिला है।