रुद्रप्रयाग। अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने आज पुनाड में कृषक के खेतों में जाकर गेहूं की फसल की कटाई की। इस दौरान उन्होंने किसानों का हौसला बढ़ाया साथ ही उन्हें कृषि के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
तहसील रुद्रप्रयाग की ग्राम पुनाड में कृषक शांति मोहन एवं बृजमोहन के खेत में पहुंच कर अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा के नेतृत्व में गेहूं की फसल की कटाई की गई। इस अवसर पर स्वयं अपर जिलाधिकारी ने भी गेहूं काटकर किसानों का उत्साहवर्धन किया।
अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि पुनाड गाँव में फसल कटाई पर नियम के अनुसार 6×5=30 वर्ग मीटर के दो प्रयोगात्मक प्लाट बनाए गए। जिनमें फसल कटाई कर प्रयोग संपन्न किए गए। उन्होंने कहा कि प्रथम प्लाट की उपज 10.200 किग्रा तथा द्वितीय प्लाट की उपज 10.500 किग्रा प्राप्त हुई। दोनों प्रयोग बीसीई एग्री एप तथा डीजीसीईएस एप पर सफलता पूर्वक अपलोड किए गए। इसी सैंपल कटाई के आधार पर इस वर्ष की गेंहूँ की उपज का आंकलन किया जाएगा। अपर सांख्यिकी अधिकारी मोहम्मद आरिफ ने बताया कि कृषि निदेशालय उत्तराखंड द्वारा हर वर्ष इसी के आधार पर क्षतिपूर्ति का आंकलन किया जाता है तथा किसानों को क्षतिपूर्ति का भुगतान किया जाता है। उन्होंने कहा कि पुनाड गाँव में लगभग 19.70 कुंतल प्रति हैक्टेयर की उपज है। इसके अलावा गाँव में फसल की भी अच्छी स्थिति है।
इस अवसर पर बीमा कंपनी के प्रतिनिधि आसिफ, नायब तहसीलदार प्रणव पांडे, राजस्व उप निरीक्षक पुनाड शफीक अहमद, सौंराखाल सोहन लाल आदि उपस्थित थे।