
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग नगर में भाजपा से एक बड़ा नेता पार्टी से इस्तीफा दे सकता है। सूत्रों के अनुसार नपा अध्यक्ष के लिए टिकट के प्रवल दावेदार माने जा रहे उक्त नेता को टिकट न मिलने से पार्टी से नाराजगी है। बताया जा रहा है कि उक्त नेता ने इस्तीफा देने की तैयारी कर दी है।
नपा अध्यक्ष के लिए भाजपा में टिकट के थे प्रवल दावेदार
नगर पालिका अध्यक्ष के लिए भाजपा से 9 लोगों ने दावेदारी की थी। हालांकि पार्टी द्वारा एक ही व्यक्ति को टिकट देना था और वह भाजपा के वरिष्ठ नेता चन्द्रमोहन सेमवाल को टिकट मिल गया। ऐसे में कुछ दावेदारों में नाराजगी भी देखी गई किंतु एक नेता ऐसे हैं जो पार्टी से इस्तीफा देने का मन बना चुके हैं। अभी नाम न छापने की शर्त पर पार्टी सूत्रों के अनुसार वे इस्तीफा दे सकते हैं। इधर, भाजपा के इस नेता के इस्तीफे देने से कहीं न भाजपा की भी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। बताया यह भी जा रहा है कि नामांकन के दिन वे भले ही रैली में थे किंतु अंदरुनी तरह से भाजपा से नाराज हैं। इधर, भाजपा अभी इस मामले पर कुछ भी नहीं कहा पा रही है। भाजपा का कहना है कि पार्टी में कोई विरोध नहीं है।