रुद्रप्रयाग। एफडीए उत्तराखंड की टीम ने बुधवार को मुख्यालय में विभिन्न दवा की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मानकों के अनुसार औषधि की बिक्री करने संबंधी अनेक दस्तावेज चेक किए। निरीक्षण के दौरान टीम ने कोटेश्वर स्थित एक दुकान को भी सीज किया।
दवा की खरीद-फरोख्त के बिल सहित कई जरूरी दस्तावेज जांचे
फूड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन उत्तराखंड के औषधि नियंत्रक ताजबर जग्गी के निर्देशों पर टीम द्वारा रुद्रप्रयाग नगर में स्थित दवा की दुकानों का निरीक्षण किया गया। टीम ने मेडिकल स्टोरों में दवा की खरीद फरोख्त के बिल, नारकोटिक्स, नियम के अनुसार फार्मेसिस्ट की उपलब्धता और सीसीटीवी कैमरा आदि को निरीक्षण किया। मेडिकल स्टार संचालकों द्वारा सभी जानकारियां टीम को उपलब्ध कराई गई। निरीक्षण के दौरान टीम ने कोटेश्वर स्थित एक दुकान को सीज किया। इस दौरान टीम में औषधि निरीक्षक रुद्रप्रयाग मानवेन्द्र राणा, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार, सीपी नेगी एफडीए विजिलेंस से इस्पेक्टर जगदीश रतूड़ी, संजय नेगी, योगेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।