ऊखीमठ में पीटीए अध्यक्ष ने दिया एसडीएम को दिया ज्ञापन
रुद्रप्रयाग। नगर में बंदरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब तो बंदर राइंका ऊखीमठ में कक्षाओं में घुसने लगे हैं, जिससे छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षक भी दहशत में हैं। शनिवार को बंदरों का झुंड राइंका ऊखीमठ परिसर में पहुंचा और कक्षाओं में भी घुस गया। शोर-शराबा करने के बाद किसी तरह बंदरों को भगाया गया।
बंदरों के आतंक से जल्द मुक्ति दिलाने की मांग की
ऊखीमठ में बंदरों के आतंक से लोग परेशान है। बंदरों के आतंक इतना बढ़ गया है कि अब कक्षाओं में घुसकर छात्रों को काटने के लिए आ रहे हैं। इस संबंध में पीटीए अध्यक्ष संदीप पुष्पवान ने एसडीएम ऊखीमठ को ज्ञापन देकर बंदरों के आतंक से राहत दिलाने की मांग की। नगर में आए दिन लगातार बंदरों के हमले की घटनाएं हो रही हैं। जिससे नगरवासी दहशत में आवाजाही कर रहे हैं। बंदर स्कूली बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों पर ज्यादा हमले कर रहे हैं। प्रत्येक महीने में लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों को बंदर काट रहे हैं। कई तो इतने गम्भीर घायल हो जाते हैं कि उन्हें हायर सेंटर तक रेफर करना पड़ता है।
बंदरों के आतंक से स्थानीय लोगों के साथ स्कूली छात्र भी परेशान
बावजूद प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। वहीं अब बंदर राइंका ऊखीमठ की कक्षाओं में छात्रों को काटने के लिए जा रहे हैं, जिससे छात्र भय के माहौल में विद्यालय जा रहे हैं। साथ ही बंदरों के बढ़ते हमलों को देखकर अभिभावक भी काफी परेशान हैं। बंदर विद्यालय के रास्तों एवं छतों पर झुंड बनाकर बैठे रहते हैं और आवाजाही करने वाले स्थानीय लोगों के साथ छात्रों पर हमले कर रहे हैं। पीटीए अध्यक्ष संदीप पुष्पवान ने छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए जल्द से जल्द बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है।