रुद्रप्रयाग। पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा अशोक भदाणे द्वारा पुलिस लाइन रतूड़ा में मासिक सम्मेलन में यात्रा सीजन के पहले चरण में बेहतर कार्य करने वाले 76 पुलिस कार्मिकों को सम्मानित किया गया। जिनमें पुलिस, अभिसूचना, फायर, संचार, जल पुलिस व डीडीआरएफ, होमगार्ड व पीआरडी कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पारितोषिक दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने मासिक सम्मेलन में दिए आगे भी बेहतर कार्य करने के निर्देश
रतूड़ा में आयोजित मासिक सम्मेलन एवं अपराध समीक्षा में एसपी ने सभी पुलिस कार्मिकों से उनकी समस्याएं पूछी। कुछ पुलिस कार्मिकों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जबकि शेष समस्याओं को आगामी दिवसों मे हल करने का भरोसा दिया गया। एसपी ने कहा कि अब तक की केदारनाथ यात्रा में 11 लाख से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ धाम दर्शनों को आ गए हैं। उन्होंने पुलिस से आगे भी इसी तरह बेहतर कार्य करने की अपेक्षा की। मासिक सम्मेलन की समाप्ति के बाद अपराध समीक्षा की गई। जिसमें लम्बित विवेचनाओं का थानावार समाधान करने के निर्देश दिए गए। बैठक में विवेचकों को पीड़ित केन्द्रित पुलिसिंग करते हुए हर फरियादी की शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने,
मुख्यमंत्री हैल्पलाइन पोर्टल को प्रतिदिन लॉगिन कर प्राप्त शिकायतों पर शिकायतकर्ताओं से वार्ता कर उनका समाधान करने, न्यायालयों से प्राप्त होने वाले समन व अन्य अहकमातों की तामीली सुनिश्चित कर सही रिपोर्ट लगाने, सभी थानों के रजिस्टर नम्बर 8 को अद्यावधिक किए जाने के संबंध में थाना प्रभारियों के स्तर से नियमित रूप से अवलोकन एवं उनकी निरीक्षण टिप्पणी अंकित करने, निरोधात्मक कार्यवाही को अधिकाधिक बढ़ाए जाने, आबकारी अधिनियम व एनडीपीएस में हुई कार्यवाही पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए इसे आगे भी निरंतर इसी क्रम में बढ़ाने, उत्तराखंड पुलिस ऐप का अधिक से अधिक प्रयोग करते हुए इसके विभिन्न फीचरों सहित गौरा शक्ति में अधिक पंजीकरण करने, ई-बीट बुक को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने, वर्तमान समय में प्रचलित ऑपरेशन प्रहार में प्रभावी कार्रवाई करने, सीसीटीएनएस से संबंधित सभी ऑनलाइन फॉर्म भरने, आनलाइन पोर्टलों की नियमित जांच करने, थानों को आवंटित गौरा शक्ति से संबंधित सीयूजी नम्बर ऑन रखे जाने आदि निर्देश दिए गए। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन गणेश लाल, यातायात निरीक्षक श्याम लाल सहित सभी पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मी मौजूद थे।