उत्तराखंड

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के 30 मेधावियों का किया सम्मान

सम्मान समारोह

रुद्रप्रयाग। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से जनपद में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परिषदीय परीक्षा-2023 में राज्य मैरिट सूची में स्थान पाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। इस मौके पर प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रतूड़ा में हुआ सम्मान समारोह

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रतूडा में आयोजित सम्मान समारोह में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मेधावी छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी, सीईओ एवं बीईओ जखोली द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। डायट के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना गाकर अतिथियों स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि जनपद में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं ने गौरवशाली इतिहास बनाते हुए शिक्षा के माध्यम से समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया है। हाईस्कूल एवं इण्टरमीडियट परीक्षा में मेधावियों ने सभी का सर सम्मान से ऊंचा किया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा प्राप्त कर उन्होंने देश व समाज के बेहतर निर्माण में अहम योगदान दिया है। कहा कि भारत वैश्विक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है इसमें सभी छात्र-छात्राओं की सबसे महत्वपूर्ण भागीदारी रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने अंदर आत्मानुशासन, आत्मनियंत्रण और दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ-साथ दया, करुणा जैसे गुणों को भी लाएं।

विधायक एवं जिलाधिकारी ने किया मेधावियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित

मुख्य शिक्षाधिकारी विनोद सिमल्टी ने कहा कि जनपद में परिषदीय परीक्षा में इण्टरमीडिएट स्तर में 6 एवं हाईस्कूल में 24 मेधावी छात्र-छात्राओं ने राज्य मैरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। उन्होने कहा कि हाईस्कूल परीक्षाफल में जनपद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इण्टरमीडियट की परीक्षा में द्वितीय स्थान पर रहा है। गढ़वाल मण्डल में हाईस्कूल व इण्टर में जनपद ने पहला स्थान हासिल किया है। इस मौके पर खण्ड शिक्षाधिकारी यशवीर सिंह रावत, पूर्व महामंत्री युवा मोर्चा गौरव चौधरी, डायट प्रवक्ता जीपी सती, इन्दुकांता भण्डारी, डायट के समस्त संकाय सदस्य, समग्र शिक्षा जिला समन्वयक प्रेरणा रतूडी, जिला अध्यक्ष अशासकीय विद्यालय सुखदेव सिंह रावत, जिला मंत्री तीरथ सिंह नेगी, आशुतोष गौड, संगीता नेगी, अमित कण्डारी, सनोध दुमागा के साथ ही विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अभिभावक, मेधावी छात्र-छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन रूचिना पुरी ने किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button