केदारनाथ की बर्फीली पहाड़ियों में फंसे 2 पर्यटक
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए रवाना
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ से ऊपर पहाड़ियों में दो ट्रैक्टरों की फसने की सूचना है बताया गया की बंगाल के दो ट्रैकर केदारनाथ से लगभग 6 किलोमीटर दूरी पर बर्फीली चोटियों में फंस गए हैं। जिला आपदा प्रबंधन ने केदारनाथ से रेस्क्यू टीम रवाना कर दी है। इसमें एक सदस्य की तबीयत बिगड़ गई हैं।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि गत 2 अक्टूबर को बंगाल का 10 सदस्य ट्रैकिंग दल रासी से रवाना हुआ था। दल महा पंत से केदारनाथ के लिए रवाना हुआ था, इसके 8 सदस्य सकुशल केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं। लेकिन 2 सदस्य केदारनाथ से 6 किलोमीटर की दूरी पर बर्फीली चोटियों में फंसे हुए हैं। इसमें एक ही तबीयत खराब बताई जा रही है दोनों सदस्यों को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम रवाना कर दी गई है।