उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुंरग में बीते 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने का काम शुरू हो गया है। रेस्क्यू में जुटी सभी टीमों को बड़ी कामयाबी मिल गई है। बताया जा रहा है कि सुरंग से मजदूर बाहर निकाले जाने लगे हैं। सबसे पहले एक बुर्जुग श्रमिक को बाहर निकाला गया जबकि अन्य को भी तेजी से बाहर निकालने का काम जारी है।
प्रधानमंत्री समय समय पर लेते रहे अभियान को लेकर जानकारी
बीते 17 दिनों से सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू कार्य जारी है। दीपावली के दिन जैसे ही पता चला कि सिलक्यारा सुरंग में धंसाव होने से यहां 41 मजूदर फंस गए हैं वैसे ही सरकार ने तेजी से रेस्क्यू कार्य उसी दिन से शुरू कर दिया था। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा पूरी ताकत झोंक दी गई। कई मशीनें लगा दी गई जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन पर स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजरें लगी रही। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कई बार उत्तरकाशी पहुंचे जबकि आज भी कामयाबी के वक्त सीएम उत्तरकाशी पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि सभी श्रमिकों को चिल्याडीसौंड से चिनूक हेलीकॉप्टर से एयर लिफ्ट करते हुए एम्स अस्पताल ऋषिकेश पहुंचाया जाएगा जहां उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिया जाएगा।
सीएम पुष्कर सिंह धामी भी थे रेस्क्यू के दौरान उत्तरकाशी मौजूद
बीते 17 दिनों से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार समय समय पर मौके पर पहुंचकर इस पूरे अभियान की मॉनीटिरिंग करते रहे। सरकार की तत्परता और सूझबूझ से सभी मजदूरों को सुरंग में ही सुरक्षित बचाने के प्रयास किए गए और मंगलवार को बड़ी कामयाबी पाते हुए सुरंग के रास्ते से मजदूरों को बाहर निकालने का काम जारी है। मंगलवार सांय मजदूरों को बाहर निकाला जाने लगा है। वहीं मिशन की कामयाबी पर लोगों ने भगवान बौखनाथ देवता का भी आशीर्वाद लिया। कहा कि भगवान बौखनाथ की कृपा से सभी मजदूर सुरक्षित हैं। इधर, सुरंग के बाहर एम्बुलेंस तैनात की गई जिसकी मदद से सभी मजदूरों को चिन्यालीसौड ले जाएगा जाएगा जहां से चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से सभी को एम्स में भर्ती कराया जाएगा।