निर्माण कार्यो से आवासीय भवनों पर दरारें पड़ने से ग्रामीणों में आक्रोश
रुद्रप्रयाग। रेल परियाजना प्रभावित नरकोटा गांव की महिलाओं ने गुरुवार को रेल परियोजना का काम रोक दिया। आक्रोशित महिलाओं ने कहा कि टनलों के भीतर भयानक डायनामाइट विस्फोटों से आवासीय भवनों को भारी क्षति पहुंचने से ग्रामीण परेशान है। बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने आरबीएनएल के अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। साथ उन्होंने कहा कि मेघा कम्पनी उड़ीसा, हैदराबाद सहित अन्य प्रदेशों से लोगों को लाकर रोजगार दे रही है, जिसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बाहरी प्रदेश के लोगों को फायदा पहुंचाकर रोजगार देने का लगाया आरोप
गुरुवार सुबह नरकोटा गांव की महिलाएं भारी संख्या में टनल निर्माण स्थल पर पहुंची और कंपनी का कार्य रोक दिया। ग्रामीण महिलाओं ने आरोप लगाया कि उनके भवन विस्फोटों से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जबकि आरबीएनएल गलत रिपोर्ट बनाकर गुमराह कर रहा है। कहा कि जब से रेल परियोजना में विस्फोट शुरू हुए, तब से ही उनके भवनों पर दरारें पड़नी शुरू हो गई थी। प्रभावित गुड्डी देवी ने कहा कि पूर्व में एसडीएम गांव में आई थी और उन्होंने मकानों की हालत देखी थी, किंतु उसके बाद जो रिपोर्ट बनाई गई है उसमें हकीकत नहीं है। ग्रामीण अनिता जोशी ने कहा कि अन्याय किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि आरबीएनएल के अधिकारी मुकदमें की धमकी दे रहे हैं, तो मुकदमा उनके खिलाफ भी होना चाहिए। प्राकृतिक गदेरों को डंपिंग जोन बना दिया गया है। गांव के सार्वजनिक रास्ते तोड़ दिए गए हैं। ग्राम पंचायत को प्रदूषण भत्ता व चारापत्ती का मुआवजा तक नहीं दिया गया है, जबकि धूल से ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया हैं। कहा कि मेघा कम्पनी बाहरी प्रदेशों से अपने लोगों को लाकर रोजगार देकर फायदा पहुंचा रही है।
वहीं ग्राम प्रधान चन्द्रमोहन ने कहा कि जल्द जिलाधिकारी के सामने आरबीएनएल और ठेकेदार से वार्ता की जाएगी, जिसमें गांव के सभी महिलाएं और पुरूष मौजूद रहेंगे। यदि डीएम के समक्ष ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो ग्रामीण जनता आमरण अनशन करने के लिए मजबूर हो जाएगी। इस मौके पर रोशन प्रसाद, विमला देवी, कुसुम देवी, रामप्यारी देवी, प्रियंका सिलोडी, आशिता देवी, वार्ड सदस्य मुन्नी देवी, वार्ड सदस्य विनोद भटट, सावित्री देवी, गुडडी देवी, कोशल्या देवी, राजेश्वरी देवी, वार्ड सदस्य रेखा देवी, संदीप भटटकोटी, सुनील जोशी, दीपक सिलोडी, उप प्रधान कुलदीप जोशी सहित भारी संख्या में ग्रामीण महिलाए मौजूद थी।