उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएं की जाएंगी सम्मानित
बरसू पुनाड़ विकास समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। महिलाओं को दैनिक घरेलू कार्यों के साथ ही समाज को नई दिशा देने के लिए भी समय-समय पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया गया।
पुनाड़ में आयोजित कार्यक्रम में समिति की अध्यक्ष श्रीमती आशा सेमवाल ने वर्तमान समय में महिलाओं के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने को लेकर जानकारी दी गई। उन्होंने कहा आज कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां महिलाएं अपनी कामयाबी का लोहा मनवा रही हो। ऐसे में महिलाएं समाज के लिए प्रेरणा बनी है। हमें अपनी बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए।
समिति से जुड़ी अन्य महिलाओं ने महिला दिवस के मौके पर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को लेकर भी अनेक सुझाव दिए। कार्यक्रम में अपेक्षा की गई कि आने वाले दिनों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में गांव की समस्त महिलाएं उपस्थित थी।